शंकराचार्य का चैलेंज- जोशीमठ में आई दरारें भरकर दिखाएं बागेश्वर

शंकराचार्य का चैलेंज- जोशीमठ में आई दरारें भरकर दिखाएं बागेश्वर

बिलासपुर। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों को चुनौती देते हुए कहा है कि चमत्कार दिखाने वाले धीरेंद्र शास्त्री जोशीमठ आकर यहां पर धंसक रही जमीन की दरारें भरकर दिखाएं। फिर हम भी उनके चमत्कार की जय जयकार करते हुए उन्हें नमस्कार करेंगे।

दरअसल उत्तराखंड के जोशीमठ में हो रही जमीन धंसने की घटनाओं को लेकर सरकार से लेकर संत महात्मा और महंत चिंता में बुरी तरह से डूबे हुए हैं। आम जनमानस भी इसे लेकर बुरी तरह से हलकान हुआ पड़ा है। प्राकृतिक आपदा के आगे सभी पूरी तरह से फिलहाल ऐसा हाय होते दिखाई दे रहे हैं।

उधर बागेश्वर धाम के पंडित वीरेंद्र शास्त्री के कथित चमत्कारों की चर्चा भी चौतरफा सुनी और कहीं जा रही है। कुछ लोग जहां उनके चमत्कारों का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग उनके दावों पर सवाल भी उठा रहे हैं। इसी बीच ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों को चुनौती देते हुए बिलासपुर में कहा है कि चमत्कार दिखाने वाले धीरेंद्र शास्त्री जोशीमठ पहुंचकर वहां पर धंसक की जमीन को रोक कर दिखाए। इसके बाद हम भी धीरेंद्र शास्त्री की जय जयकार करते हुए उन्हें मुक्त कंठ से नमस्कार करेंगे। हालांकि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने अपने बयान में किसी का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन उनका इशारा साफ है कि उन्होंने अपने इस बयान के माध्यम से चमत्कार दिखाने का दावा करने वाले को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चैलेंज किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top