शामली-खाकी का खौफ- अपराध से तौबा कर तीन बदमाशों ने किया आत्मसमर्पण

शामली-खाकी का खौफ- अपराध से तौबा कर तीन बदमाशों ने किया आत्मसमर्पण

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने जनपद में आते ही अपराधियों पर हल्ला बोलना शुरू कर दिया था। उन्होंने हर मोड़ पर एक्टिव पुलिसिंग के जरिये बदमाश को उसके अंजाम तक पहुंचाने का काम किया है। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव काफी बदमाशों के हाफ एनकाउंटर कर चुके हैं। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव की बदमाशों के प्रति कड़कदार पुलिसिंग के परिणाम भी आने प्रारंभ हो गये हैं। बदमाशों में पुलिस का खौफ सर पर मंडारा रहा है।


जनपद के पुलिस स्टेशन कैराना पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित 3 गैंगस्टर ने आकर आत्मसमर्पण कर अपराध न करने की कसम खाई है। वह अब अपराध की दुनिया को छोड़कर सामजिक दुनिया में जीना चाहते है। यह पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव की पुलिसिंग का ही असर है जो आज खुद बदमाश पुलिस स्टेशन जाकर आत्मसमर्पण कर अपराध से तौबा करते हुए नजर आ रहे है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे वांछित/वारंटी/गैंगस्टर अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना कैराना क्षेत्र के तीन गैंगस्टर द्वारा गिरफ्तारी के बढ़ते दबाव के चलते थाना कैराना पर आत्मसमर्पण किया गया है, जिसके सम्बन्ध में थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों का नाम अरशद पुत्र महमूद, परवेज पुत्र गय्यूर, दानिश उर्फ काला पुत्र इरफान निवासी ग्राम रामड़ा थाना कैराना जनपद शामली है। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कैराना पर बलवा, हत्या का प्रयास एवं चोरी आदि के पूर्व में अभियोग पंजीकृत है, जिन पर अंकुश लगाने हेतु अभियुक्तगण के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी।

Next Story
epmty
epmty
Top