मुसीबत में घिरे शाहनवाज राना अब पुलिस ने खोल दी हिस्ट्रीशीट

मुजफ्फरनगर। राना स्टील में जीएसटी स्टीम के साथ बदसुलूकी के मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राना फंसते हुए नजर आ रहे हैं । पहले पुलिस ने उनको इस मामले में जेल भेज दिया अब मुजफ्फरनगर शहर के खालापार थाने ने शाहनवाज राना की फिर से हिस्ट्रीशीट खोल दी है।
गौरतलब है कि बीते दिनों पूर्व सांसद कादिर राना की फैक्ट्री राना स्टील पर जीएसटी की टीम ने छापेमारी की थी। आरोप है कि शाहनवाज राना ने जीएसटी टीम के साथ बदसलूकी की थी। जीएसटी टीम की शिकायत पर पुलिस ने सिविल लाइन थाने पर शाहनवाज राना , सद्दाम राना और कादिर राना की दो बेटियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें अदालत ने दोनों बेटियों को तो जमानत दे दी थी जबकि शाहनवाज राना और सद्दाम राना को जेल भेज दिया था।
मुजफ्फरनगर पुलिस ने शाहनवाज राना पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि शाहनवाज राना के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज पुराने मुकदमों को फिर से इकट्ठा किया गया है तथा शाहनवाज राना की खालापार थाने में हिस्ट्रीशीट खोल दी गई है। गौरतलब है कि पूर्व विधायक शाहनवाज राना के खिलाफ 2001 में भी शहर कोतवाली में हिस्ट्रीशीट खोली गई थी हालांकि शाहनवाज राणा अपनी हिस्ट्रीशीट को लेकर अदालत में गए थे जहां से अदालत ने उनकी निगरानी बंद करने का आदेश दिया था। तब शाहनवाज राणा की हिस्ट्रीशीट बंद कर दी गई थी लेकिन राना स्टील पर जीएसटी टीम के साथ हुए विवाद के बाद जेल जाने के बाद शाहनवाज राना की मुश्किलें बढ़ती दिखाई पड़ रही है।