शाहनवाज राना की नहीं हुई जमानत अब इस दिन तक रहना पड़ेगा जेल

मुजफ्फरनगर। जीएसटी टीम का राना स्टील में छापे के दौरान जीएसटी टीम से बदसलूकी करने के आरोप में कल जेल भेजे गए शाहनवाज राना की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई नहीं हो सकी।
गौरतलब है कि कल सुबह पूर्व सांसद कादिर राना की राना स्टील पर जीएसटी की टीम ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान जीएसटी की टीम ने कादिर राना के पुत्र शाह मोहम्मद को अपनी हिरासत में लिया था। जैसे ही यह खबर कादिर राना , पूर्व विधायक शाहनवाज राना को लगी तो वह भी राना स्टील पर पहुंच गए थे।
इसी बीच जीएसटी की टीम ने शाहनवाज राना पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद शाहनवाज राना, सद्दाम राणा तथा कादिर राना की दो पुत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। हालांकि रात अदालत ने कादिर राणा की बेटियों को तो जमानत दे दी थी लेकिन शाहनवाज राणा और सद्दाम राणा को जेल भेज दिया था आज फिर से दोनों की जमानत अर्जी पर पर सुनवाई होनी थी लेकिन अदालत में सुनवाई नहीं हो सकी। अब अदालत ने इस मामले में 9 दिसंबर की तारीख लगा दी है । अब चर्चा है शाहनवाज राना की 9 दिसंबर को जमानत अर्जी स्वीकार होगी या फिर से अगली तारीख लग जाएगी।