नोटिस के बाद भी नहीं हटाई गई शफीक की दुकान को नगर निगम ने किया ध्वस्त

मुरादाबाद। सड़क पर अतिक्रमण करते हुए स्थापित की गई दुकान को हटाने का कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी दुकान नहीं हटाई गई। नगर निगम की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत सड़क की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है।
शनिवार को नगर निगम की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत महानगर के कटघर डबल फाटक के पास गुलाब बाड़ी रेलवे फाटक से पहले हाजी शफीक द्वारा सड़क पर टीन शेड डालकर खोली गई निर्माण सामग्री की दुकान को ध्वस्त कर दिया गया है।

सड़क पर बांस बल्लियों के साथ फड लगाकर की जा रही दुकान की बाबत स्थानीय लोगों द्वारा नगर निगम से कई बार शिकायत की गई थी। नगर निगम द्वारा हाजी शफीक को अपना अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन बार-बार कहने और नोटिस जारी होने के बाद भी हाजी सफीक ने सड़क पर किए गए अवैध निर्माण को नहीं हटाया। बल्कि धीरे-धीरे उसे पक्के निर्माण में तब्दील करने लगा।
शनिवार को नगर निगम की टीम ने पुलिस की मौजूदगी के बीच अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है।