SGPC मलेर कोटला रियासत के आखिरी नवाब की बेगम को करेगी सम्मानित

SGPC मलेर कोटला रियासत के आखिरी नवाब की बेगम को करेगी सम्मानित

अमृतसर। नवाब-ए-मलेरकोटला शेर मुहम्मद खान के वंशज और रियासत के अंतिम नवाब इख्तर अली खान की बेगम मनुबर-उल-निसा को एक अप्रैल को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

नवाब इख्तर अली खान ने गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे पुत्रों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत के अवसर पर सरहंद के नवाब वजीर खान के दरबार में जयकारे लगाए थे। शिरोमणि समिति के सचिव प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि बेगम मनुबर-उल-निसा को एक अप्रैल को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान समारोह फतेहगढ़ साहिब में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के नेतृत्व में कमेटी ने मलेरकोटला के आखिरी नवाब की बेगम मनुबर-उल-निसा को सम्मानित करने का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि धामी विशेष राशि का चेक, एक चांदी की थाली, बेगम मनुबर-उल-निसा को भेंट करेंगे। उन्होंने बताया कि नवाब मलेरकोटला के परिवार के पास गुरु गोबिंद सिंह जी की कृपाण भी है, जिसे समारोह के दौरान संगत को दिखाया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top