सेक्स रैकेट का खुलासा- पकड़ी गई चार मॉडल- डिमांड पर पहुंची थी होटल

मुंबई। ग्राहक बनकर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 60 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट चला रहा था। इस दौरान चार मॉडल पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की पवई पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत कथित तौर पर सेक्स रैकेट के संचालक 60 वर्षीय श्याम सुंदर अरोड़ा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति होटल में अय्याशी के लिए महिलाओं को लेकर आता है, इसके बाद ग्राहक बनी पुलिस द्वारा आरोपी श्याम सुंदर अरोड़ा से संपर्क किया गया।
डिमांड पर जैसे ही आरोपी चार महिलाओं को अय्याशी के लिए अपने साथ लेकर होटल में पहुंचा तो उसी समय वहां अपना जाल फैला कर बैठी पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
अय्याशी के लिए लाई गई महिलाओं की उम्र 26 से 35 वर्ष के बीच है, पुलिस द्वारा अब सभी को महिला आश्रय गृह भेज दिया गया है। पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए आठ मोबाइल फोन एवं नगदी भी जप्त की है।