BSF कमांडेंट पर शिकंजा-छापे में मिला कई किलो चांदी एवं सोना

BSF कमांडेंट पर शिकंजा-छापे में मिला कई किलो चांदी एवं सोना

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड अर्थात एनएसजी प्रशिक्षण केंद्र में टेंडर दिलाने के नाम पर की गई 125 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में तेजी के साथ कार्यवाही कर रही गुरुग्राम पुलिस की एसआईटी टीम ने मुख्य आरोपी बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट के बहनोई के घर छापामार कार्रवाई करते हुए कई घंटों तक जांच पड़ताल की। इस दौरान एसआईटी की टीम को घर के भीतर से कई किलो चांदी और भारी मात्रा में सोने के आभूषण बरामद हुए हैं। छापे में मिले सोने चांदी के आभूषणों की कीमत का अब आकलन किया जा रहा है।

गुरुग्राम पुलिस की एसटीएफ टीम ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण केंद्र में टेंडर दिलाने के नाम पर की गई 125 करोड़ रुपए की ठगी करने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट प्रवीण यादव के बहनोई आइटीबीपी में सहायक कमांडेंट नवीन खातोदिया के आवास पर पहुंचते हुए कई घंटों तक जांच पड़ताल की। इस दौरान एसआईटी की टीम को सहायक कमांडेंट के घर के भीतर से छानबीन के दौरान कई किलो चांदी और भारी मात्रा में सोने के आभूषण बरामद हुए हैं। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के जीजा के घर से एक लाख रुपए नगद, कई कीमती घड़ियां, तीन लैपटॉप एवं प्रवीण यादव की पत्नी ममता यादव का पासपोर्ट भी बरामद किया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी नवीन खातोंदिया आइटीबीपी से एनएसजी में प्रतिनियुक्ति पर आए हैं और पिछले काफी समय से परिवार समेत एनएसजी प्रशिक्षण केंद्र में मिले मकान के भीतर रह रहे थे।



Next Story
epmty
epmty
Top