मैदान में हुए ब्लास्ट में सात बच्चे हुए घायल- 1 किलोमीटर तक सुनाई दी..
भागलपुर। भागलपुर मैदान में खेल रहे बच्चों के बीच जोरदार ब्लास्ट हो गया जिससे 7 बच्चे ब्लास्ट की चपेट में आकर झुलस गए हैं सभी बच्चों को झुलसी हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है तीन बच्चों की स्थिति को ज्यादा चिंताजनक देते हुए तीनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है धमाका इतना तेज था कि उसके ब्लास्ट की आवाज तकरीबन 1 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी है।
मंगलवार को भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंही मैदान में जिस समय दोपहर के समय वहां पर बच्चे खेल रहे थे इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ ब्लास्ट की चपेट में आकर मैदान में खेल रहे आधा दर्जन से ज्यादा यानी साथ बच्चे झुलस गए हैं इनमें से तीन बच्चों की हालत चिंताजनक होना बताई जा रही है ब्लास्ट की चपेट में आकर घायल हुए सभी बच्चों को ट्रीटमेंट के लिए सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है गंभीर रूप से जल से तीन बच्चों की हालत सीरियस देते हुए उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है घायलों में मोहम्मद इरशाद के बेटे मन्नू एवं गोलू की स्थिति अत्यंत चिंता जनक बताई जा रही है जबकि बाकी बच्चों की अभी पहचान नहीं हुई है मैदान में हुआ धमाका इतना तेज था कि उसके फटने की आवाज तकरीबन 1 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी है धमाके के बाद मौके पर बने अपराध आफरी के माहौल के बीच एसपी सिटी के रामदास फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं।