निपटा ले काम, अगले माह छुट्टियां ही छुट्टियां- इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
नई दिल्ली। सितंबर महीना विदाई के मुहाने पर आकर खड़ा हो गया है। आरंभ होने वाले अक्टूबर में लोगों को छुट्टियों ही छुट्टियों की सौगात देखने को मिलेगी। क्योंकि इस महीने में नवरात्रि के बाद दशहरा से लेकर दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार पड रहे हैं। ऐसे हालातों में आम जनमानस को रूपए पैसे की जरूरत रहेगी। जिसके लिए बैंक के दरवाजे तक जाना पड़ेगा। लेकिन इस दौरान छुट्टियों की वजह से बैंकों के बंद रहने से रूपए पैसे की किल्लत झेलने को मजबूर होना पड़ सकता है। इसलिए बैंक संबंधी कामकाज जल्द से जल्द निपटाना ही बेहतर रहेगा।
दरअसल तीज त्यौहार भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। देश में रहने वाले सभी धर्मों के लोग अपने तीज त्यौहार को हंसी खुशी के साथ मनाते हैं। त्योहारों के मौके पर छुट्टी होना भी लाजमी है। लेकिन इस बार अक्टूबर का महीना पहले के वर्षों की तरह त्योहारों की झड़ी लेकर आ रहा है। अक्टूबर 2022 में त्योहारों के चलते बैंक हॉलिडे की भी भरमार देखने को मिलेगी। आरंभ हो चुकी दुर्गा पूजा के बाद दशहरा दीपावली और ईद समेत कई त्योहारों के मौके पर बैंकों के बाहर ताला लटका रहेगा। गांधी जयंती के दिन भी बैंकों के भीतर कामकाज नहीं होगा। वैसे तो इस दिन रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी है। लेकिन अगले महीने बैंक से जुड़े काम निपटाने के लिए लोगों को घर से निकलने से पहले छुट्टियों की सूची जरूर देखनी होगी। अक्टूबर महीने में 21 दिन बैंकों की छुट्टी होना बताई जा रही है। इसलिए जरूरी है कि नागरिक अपने रूपए पैसे की जरूरत की पूर्ति के लिए छुट्टी के दिन से पहले अपने कामकाज निपटा लें।