तिहाड़ जेल में बंद सांसद इंजीनियर रशीद को झटका- बेल याचिका खारिज...

तिहाड़ जेल में बंद सांसद इंजीनियर रशीद को झटका- बेल याचिका खारिज...

नई दिल्ली। राजधानी की तिहाड़ जेल में बंद चल रहे लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद को अदालत का जोर का झटका लगा है, आतंकी फंडिंग मामले में कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।

राजधानी दिल्ली की एडिशनल सेशन जज चंद्रजीत सिंह की अदालत ने जम्मू कश्मीर के बारामूला लोकसभा सीट से सांसद इंजीनियर राशिद की आतंकी फंडिंग मामले में दाखिल की गई जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।

राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में वर्ष 2019 से बंद सांसद इंजीनियर राशिद ने लोकसभा सत्र में शामिल होने के लिए अंतिम जमानत और हिरासत में पैरोल की मांग की थी, जिसे ट्रायल कोर्ट ने 10 मार्च को ही खारिज कर दिया था।

इस पर एनआईए ने अदालत में कहा कि राशिद अपने सांसद पद का इस्तेमाल जेल से बाहर आने के लिए नहीं कर सकते हैं, इसलिए उन्हें कोई राहत नहीं दी जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 से राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सांसद इंजीनियर रशीद को एन आई ए ने वर्ष 2017 के टेरर फंडिंग मामले में यूएपीए के अंतर्गत गिरफ्तार किया था।

Next Story
epmty
epmty
Top