नौकर ने घर के कैमरे हैक कर महिला कारोबारी के निजी पलों को किया कैद
लखनऊ। घर के भीतर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को हैक करने के बाद नौकर ने महिला कारोबारी के निजी पलों को क्लिप बनाकर कैद कर लिया। करतूत का पता चलने पर जब महिला कारोबारी ने नौकर का विरोध किया तो आरोपी गाली गलौज करने लगा। अब नौकर और उसकी पत्नी के खिलाफ महिला कारोबारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा कायम कराया है।
राजधानी के महानगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला कारोबारी की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि उसने महानगर के गोखले मार्ग पर खोली कपड़े की दुकान में एक सीसीटीवी कैमरा इनस्टॉल कराया था।
इसी बीच दुकान पर काम करने वाले नौकर ललित ने कैमरे की फुटेज देखने के लिए अपनी आईडी पर फीड लेना शुरू कर दिया। महिला को नौकर की इस कारगुजारी का पता नहीं चला। कुछ दिन बाद कारोबार में घाटा होने पर महिला ने अपनी कपड़े की दुकान को बंद करते हुए वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे को अपने घर में लगा लिया।
इस बीच आरोपी नौकर ललित अपनी आईडी के माध्यम से महिला कारोबारी के घर में लगे कैमरे को बनाई गई आईडी के माध्यम से एक्सेस करता रहा और महिला कारोबारी के कुछ निजी पलों की वीडियो भी ललित और उसकी पत्नी ने बना ली।
कुछ दिन पहले जब इसकी जानकारी महिला को हुई तो ललित और उसकी पत्नी ने महिला कारोबारी के निजी पलों की वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया है कि पीड़ित महिला कारोबारी की तहरीर पर आरोपी ललित और उसकी पत्नी के खिलाफ आईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।