CAA से सीमा हैदर की खुली बांछे- बोली मुझे भारतीय नागरिकता...

CAA से सीमा हैदर की खुली बांछे- बोली मुझे भारतीय नागरिकता...

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से नागरिकता संशोधन कानून 2019 के नियमों को लागू कर दिए जाने से पाकिस्तान से निकलकर भारत आई सीमा हैदर की बांछे खिल गई है। सीएए आने की खुशी में फूलकर कुप्पा हुई सीमा हैदर का कहना है कि इस कानून के आने से उसे भारत की नागरिकता हासिल करने में मदद मिलेगी।

मंगलवार को पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते होती हुई भारत के नोएडा पहुंची सीमा हैदर ने नागरिकता संहिता संशोधन अधिनियम के नियमों की अधिसूचना जारी किए जाने पर केंद्र के फैसले पर खुशी जताई है।

ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा के साथ शादी करने और हिंदू धर्म ग्रहण करने का दावा करने वाली सीमा हैदर ने दावा किया है कि सीएए के आने से अब उन्हें भारत की नागरिकता पाने में मदद मिलेगी। सीमा हैदर ने नागरिक संहिता कानून लागू किए जाने के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की खुलकर प्रशंसा की है।

Next Story
epmty
epmty
Top