सीमा हैदर पकड़ रही अयोध्या की राह- रामलला के लिए चलेगी पैदल- CM..
नोएडा। पाकिस्तान से अपने बच्चों के साथ निकलकर नेपाल के रास्ते होते हुए उत्तर प्रदेश के नोएडा पहुंची सीमा हैदर ने अब अयोध्या की राह पकड़ने का इरादा बनाते हुए रामलला के दर्शन के लिए पैदल चलकर पहुंचने की इच्छा जताई है। इसके लिए सीमा हैदर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अयोध्या जाने की इजाजत मांगी है।
बृहस्पतिवार को पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को भारत की नागरिकता दिलाने की जद्दोजहद में जुटे सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने कहा है कि सीमा हैदर अपने पति सचिन और पूरे परिवार के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जाना चाहती है। सीमा हैदर ने अपने पति सचिन और पूरे परिवार के साथ नोएडा से अयोध्या तक की दूरी पैदल चलने की योजना बनाई है। इसके लिए सीमा हैदर द्वारा प्रदेश सरकार से इजाजत मांगी गई है। यदि सीमा को सरकार अयोध्या जाने की इजाजत देती है तो वह 645 किलोमीटर की अयोध्या तक की दूरी पैदल ही तय करेगी।
सीमा हैदर के मुंह बोले भाई एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील एपी सिंह का कहना है कि सीमा हैदर के लिए अयोध्या जाने हेतु इजाजत लेने की हर संभव कोशिश की जा रही है। इसके लिए कानूनी प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।