थाने में जहरीले सांप को देखकर पुलिस की बंधी घिग्घी व अटक गई सांसे

थाने में जहरीले सांप को देखकर पुलिस की बंधी घिग्घी व अटक गई सांसे

बस्ती। थाने के भीतर आये विषैले सांप को देखकर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों की सांसें हलक के भीतर अटकी रह गई। पुलिसकर्मियों को जब इस बात का पता चला कि थाने के भीतर आया सांप इतना खतरनाक है कि उसके डंसने के बाद संबंधित व्यक्ति की कुछ सेकंड के भीतर मौत हो जाती है तो उनमें बुरी तरह से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सांप पकड़ने में एक्सपर्ट होमगार्ड को बुलाया गया, जिसने थाना परिसर में घुसे सांप को रेस्क्यू कर लिया।

जनपद बस्ती के पैकोलिया थाने में उस समय बुरी तरह से हड़बड़ी का माहौल पैदा हो गया जब एक रसैल वाईपर प्रजाति का सांप थाने के भीतर पहुंच गया। सांप को देखकर पुलिसकर्मियों की बुरी तरह से घिग्घी बंधी देख थानेदार दुर्गेश पांडे ने सांपों को पकड़ने में एक्सपर्ट उत्तर प्रदेश पुलिस होमगार्ड के जवान घनश्याम को बुलावा भेजकर थाने में बुलाया। होमगार्ड घनश्याम सांप पकड़ने में माहिर बताया जाता है और उसने थोड़ी ही देर में थाना परिसर में विराजमान सांप को रेस्क्यू कर लिया। बाद में रसेल वाइपर प्रजाति के सांप को दूर जंगल में छोड़ा गया। जिस समय तक सांप थाने के भीतर मौजूद रहा उस वक्त तक पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों की सांसे हलक के भीतर अटकी रही।बताया जा रहा है कि रसेल वाइपर प्रजाति का सांप भारत का सबसे खतरनाक स्नेक है जो डंसने के बाद संबंधित व्यक्ति की थोड़ी ही देर में जान ले लेता है।

Next Story
epmty
epmty
Top