घर में घुसकर बैठे किंग कोबरा को देखकर हलक में अटकी जान- और फिर..
बिजनौर। जंगल से निकलकर रेंगते हुए घर के भीतर घुसकर बैठे विशालकाय किंग कोबरा को देखते ही लोगों की बुरी तरह से चीख निकल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने तकरीबन घंटे भर की मशक्कत के बाद पड़े विशाल किंग कोबरा को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।
शनिवार को बिजनौर के कालागढ़ इलाके की केंद्रीय कॉलोनी में रहने वाले अशोक कुमार के मकान के घर के आंगन में जब विशालकाय किंग कोबरा सांप दिखाई दिया तो साक्षात मौत को सामने बैठे देखकर परिवार के लोगों की बुरी तरह से चीख निकल पड़ी।
शोर शराबे को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और अशोक कुमार के घर के आंगन में विशाल का कोबरा सांप को देखकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने वन विभाग की टीम को मामले की सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने तकरीबन घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद अशोक कुमार के घर में डेरा जमा कर बैठे विशाल किंग कोबरा को एक बोरे में बंद कर लिया। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
वन विभाग के अनुक्रिया दल के प्रभारी सलमान अंसारी एवं एसओजी के सदस्य सुजीत ने बताया है कि वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ा गया विशालकाय किंग कोबरा सांप बहुत ही विषैला है। इसकी लंबाई तकरीबन 12 फिट है। टीम का कहना है कि घर के भीतर से पकड़े गए विशाल किंग कोबरा को कालागढ़ वन रेंज के घने जंगलों में ले जाकर छोड़ दिया गया है।