चिता पर रखते ही मुर्दे को हिलते देख हो गई सिट्टी पिट्टी गुम- बुलाया...

चिता पर रखते ही मुर्दे को हिलते देख हो गई सिट्टी पिट्टी गुम- बुलाया...


मुरैना। अंतिम यात्रा निकालकर अंतिम क्रिया कर्म के लिए श्मशान घाट पर ले जाया गया मुर्दा जिंदा हो गया। चिता पर रखे गए शव को हिलते हुए देखकर मौके पर मौजूद लोग बुरी तरह से घबरा गए और उनकी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई। नब्ज टटोलकर देखा गया तो ऐसा लगा की मुर्दे में जान बाकी है। आनन-फानन में डॉक्टर को बुलाकर उसका ईसीजी कराया गया। धड़कने चलती मिलने पर मरीज को हायर सेंटर भेजा गया है। दरअसल मुरैना शहर के वार्ड नंबर 47 में रहने वाला जीतू प्रजापति पिछले काफी समय से किडनी से जुड़ी समस्या से जूझ रहा था। मंगलवार की देर शाम जब उसके शरीर में हरकत होनी बंद हो गई तो परिजनों ने सोचा कि जीतू प्रजापति ने दम तोड़ दिया है। परिजनों ने उसकी नाक और मुंह के ऊपर उंगली रखकर तथा सीने पर कान सटाकर जांचा तो उसमें कहीं से भी जीवित रहने के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे थे।


जीतू प्रजापति के मरने की बात सुनते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों को सूचना देकर बुलाया गया। बुधवार को जीतू प्रजापति की अर्थी सजाने के बाद उसके ऊपर शव को लेटाकर लोग राम नाम सत्य का उच्चारण करते हुए उसकी अंतिम यात्रा निकालकर शांति धाम पहुंचे। यहां लकड़ी लगाकर जीतू प्रजापति की चिता तैयार की गई, जैसे ही जीतू प्रजापति को चिता के ऊपर लेटाया तो अचानक उसके शरीर में हरकत होने लगी। पहले तो लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ, लेकिन बार-बार आप मिलने के बाद देखने पर जब जीतू प्रजापति के शरीर में लगातार हरकत होती रही तो लोग बुरी तरह से सकपका गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने तुरंत मौके पर डॉक्टर को बुलावा भेजकर बुलाया। चिता पर लेटे जीतू की ईसीजी जांच की गई तो पता चला कि उसकी धड़कने अभी चल रही है। डॉक्टर की सलाह पर जीतू प्रजापति को इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया है।

epmty
epmty
Top