घूस के रुपए देख फूले नहीं समाए दरोगा जी ने मुस्कुराते हुए ऐसे थामे नोट

घूस के रुपए देख फूले नहीं समाए दरोगा जी ने मुस्कुराते हुए ऐसे थामे नोट

लखीमपुर। सामने घूस के रुपए देवकर पूरी तरह से प्रफुल्लित हुए दरोगा जी ने बुलेट बाइक पर बैठे-बैठे ही मुस्कुराते हुए खनन माफिया के गुर्गे से चमचमाते नोट अपने हाथ में थाम लिये। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद अब दरोगा जी जांच के झमेले में फंस गए हैं। घूसखोरी के इस मामले के उजागर होने के बाद भ्रष्टाचार में यकीन रखने वाले पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जनपद लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र का होना बताए जा रहे इस वीडियो में एक दारोगा अपनी बुलेट बाइक पर खनन माफिया के गुर्गे के हाथों घूस के रूप में नोट अपने हाथ में थामते दिखाई दे रहे हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में बाकायदा वर्दी के साथ सजे धजे दरोगा बुलेट बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंचते हैं। दरोगा की कमर में सरकार की ओर से दी गई पिस्टल और सिर पर पुलिस विभाग की केप दरोगा जी के रुतबे को और अधिकर बढ़ाते हुए खनन माफिया के गुर्गे को प्रभावित होने को प्रेरित कर रही है। बाइक पर बैठकर मौके पर पहुंचे दरोगा जी खनन माफिया के गुर्गे के हाथों मुस्कुराते हुए जब अपने हाथ में रुपए थामते हैं तो उनकी अंदरूनी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है। मगर सारा का सारा मामला उस समय गुड गोबर हो गया, जब किसी व्यक्ति ने घूसखोरी के इस मामले को वीडियो में कैद कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

मोहम्मदी के नगर चौकी इंचार्ज का रुपए के लेन-देन का कथित वीडियो वायरल होने के बाद जहां लोगों के बीच पुलिस और खनन माफियाओं के गठजोड का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। वहीं पुलिस इस मामले में लीपापोती करते हुए खनन माफिया द्वारा पुलिस की कार्रवाई से खिन्न होकर यह फर्जी वीडियो वायरल किसा जाना बताया है।

Next Story
epmty
epmty
Top