सुबह- सुबह आवासीय इमारत में आग लगने से सुरक्षा गार्ड की मौत- 15 से....

नई दिल्ली। आज सुबह-सुबह एक 13 मंजिला आवासीय बिल्डिंग में आग लगने से जहां एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई है वहीं अग्निशमन विभाग की टीम ने 15 से 20 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है जबकि एक गार्ड की हालत गंभीर बनी हुई है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के विद्या विहार इलाके में नैथानी रोड पर स्थित तक्षशिला को - ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में आज तड़के-तड़क अचानक से आग लग गई। बताया जाता है कि इस बिल्डिंग की पहली और दूसरी मंजिल के पांच फ्लैटों में आग़ ने विकराल रूप धारण किया और सभी सामान जलकर रखा हो गया।
बताया जाता है कि इस बिल्डिंग में आग लगने के दौरान अग्निशमन की टीम ने 15 से 20 लोगों को तो सुरक्षित बचा लिया जबकि इस बिल्डिंग में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने वाले उदय गगन की आग में पूरी तरह झुलसने से मौत हो गई जबकि का दूसरे गार्ड सभाजीत सिंह यादव भी लगभग 30% तक इस आग में झुलस गया है। उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्निशमन की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है हालांकि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।