मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 4 आतंकी किए ढेर- सेना कप्तान का बलिदान

मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 4 आतंकी किए ढेर- सेना कप्तान का बलिदान

जम्मू। आतंकवादियों के साथ चल रही सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में चार आतंकी मारकर ठिकाने लगा दिए गए हैं‌। भारतीय सेना के 48 राइफल्स के कैप्टन इस दौरान बलिदान हो गए हैं। इलाके में खून के धब्बे मिलने के बाद सुरक्षा बलों की ओर से चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान m4 राइफल बरामद की गई है‌। मुठभेड़ अभी भी लगातार जारी है और दोनों तरफ से दनादन गोलियां बरस रही है।

बुधवार को जम्मू कश्मीर के डोडा के अस्सर इलाके में पटनीटॉप के जंगलों में हो रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार कर ठिकाने लगा दिया है। इस एनकाउंटर में भारतीय सेना के 48 राष्ट्रीय राइफल्स के कप्तान ने अपना बलिदान दिया है।

यह मुठभेड़ उस समय हुई जब अस्सर इलाके में भारतीय सेना सर्च ऑपरेशन चला रही थी, इसी दौरान आतंकियों ने सेना के दल पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। मुठभेड़ में तलाशी दल का नेतृत्व करते समय 48 राष्ट्रीय राइफल्स के कप्तान घायल हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

सेना के अधिकारी के मुताबिक आतंकवादी अस्सर में एक नदी के पास छिपे हुए हैं जिसके चलते मुठभेड़ लगातार चल रही है और दोनों तरफ से दे दना दन गोलियों की बरसात हो रही है।

epmty
epmty
Top