सेना की एंबुलेंस पर फायरिंग करने वाले 3 आंतकी सुरक्षा बलों ने मार गिराए
श्रीनगर। सेना की एंबुलेंस पर फायरिंग करने के बाद फरार हुए तीन आतंकवादी सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में मारकर ढेर कर दिए हैं। फायरिंग करने के बाद जंगल की तरफ भागे आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
सोमवार को जम्मू कश्मीर के अखनूर में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। सवेरे के समय नियंत्रण रेखा के पास भटटल इलाके में इन आतंकियों ने आर्मी की एंबुलेंस पर फायरिंग की थी और जंगल की तरफ भाग गए थे।
फायरिंग की यह घटना आतंकवादियों द्वारा उस समय अंजाम दी गई थी जब तीनों आतंकवादी भट्ठल इलाके में स्थित शिव आसन मंदिर में एक मोबाइल ढूंढ रहे थे। उन्हें किसी को कॉल करनी थी।
इसी दौरान मौके से होकर गुजरी एंबुलेंस पर आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी थी। जानकारी मिल रही है कि सुरक्षा बलों की गोलियों का निशाना बने आतंकवादी पिछली रात ही बॉर्डर पार करके अखनूर में आए थे।