सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी किया गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने शनिवार रात को पुलवामा जिले के एक गांव में घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान निसार अहमद राठेर नामक जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया। वह त्राल का रहने वाला है।
इससे पहले सुरक्षाबलों ने शनिवार को बिलाल अहमद चोपन और मुरसलीन बशीर शेख नामक जैश के दो ओवर ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया था।
Next Story
epmty
epmty