अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात

अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में ऑक्सीजन की सुचारू आपूर्ति के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गयी है। कोरोना अस्पतालों एवं कोरोना हेल्थ सेंटरों में अब आक्सीजन की आपूर्ति की इनकी जिम्मदारी होगी। लापरवाही होने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत कार्रवाई की जायेगी।

यह जानकारी नैनीताल के जिलाधिकारी धीरज सिंह गब्र्याल ने दी। उन्होंने बताया कि जनपद के अस्पतालों एवं हेल्थ सेंटरों में कोविड मरीजों के लिये ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में नगेन्द्र चंद्र आर्य, रोहित जोशी एवं राजेन्द्र सिंह मर्तोलिया को बतौर सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार कालाढूंगी स्थित चिराग ऑक्सीजन फिलिंग स्टेशन में धमेन्द्र कुमार, प्रवीण साह एवं प्रदीप कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गयी है जबकि लालकुआं में अग्रवाल गैस फिलिंग प्लांट में अजीत कुमार सैनी, प्रमोद बिष्ट गोपाल दत्त जोशी को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट 24 घंटे तैनात रहेंगे।

उन्होंने बताया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट ऑक्सीजन गैस के उत्पादन एवं वितरण का पर्यवेक्षण करेंगे तथा जनपद में चिह्नित अस्पतालों एवे हेल्थ सेंटरों को निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करायेंगे। उन्होंने साफ-साफ चेतावनी दी कि लापरवाही होेने पर संबद्ध के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

वार्ता



Next Story
epmty
epmty
Top