धारा 144 व इंटरनेट बंद- फिर भी हिंसा जारी- इमारत में आग के बाद कर्फ्यू
मणिपुर। मुख्यमंत्री के जनसभा स्थल पर तोड़फोड़ एवं आगजनी किए जाने के बाद शुरू हुआ हिंसा का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी है। इकट्ठा हुई लोगों की भीड़ ने सरकारी इमारत को आग के हवाले कर दिया है। इस घटना के बाद प्रशासन की ओर से जनपद में आज से रात का कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। शनिवार को मणिपुर के हिंसा प्रभावित चुराचांदपुर की एक सरकारी इमारत को अज्ञात भीड़ द्वारा आग के हवाले कर दिया गया है।
शनिवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि लोगों के एक समूह ने आधी रात के करीब तूहीबोंग इलाके में रेंज वन अधिकारी के दफ्तर की इमारत को आग के हवाले कर दिया है। बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद ही आग के ऊपर काबू पाने में कामयाब हुई। आगजनी की इस घटना में लाखों रुपए की संपत्ति आग में जलकर नष्ट हो गई है और दफ्तर के कुछ दस्तावेज भी आग में जलकर राख हो गए हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया है कि इलाके में स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है। सभी प्रमुख स्थानों एवं बड़े क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। हिंसा की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन की ओर से जनपद में शनिवार शाम 5.00 बजे से लेकर सवेरे 5.00 बजे तक रात के कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। फिलहाल यह कर्फ्यू ऐसे ही जारी रहेगा। जिले में सीआरपीसी की धारा 144 भी लगी हुई है और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी पूरी तरह से बंद है, इसके बावजूद हिंसा की वारदात अभी तक नहीं रुक पाई है।