सेबी का बड़ा एक्शन-अनिल अंबानी पर 25 करोड़ का जुर्माना, 5 साल का बैन

नई दिल्ली। कारोबारी परेशानियों से पहले से ही चौतरफा घिरे देश के दिग्गज बिजनेस अनिल अंबानी तथा 24 अन्य लोगों के खिलाफ मार्केट रेगुलेटर सेबी ने बड़ा एक्शन लेते हुए इन पर 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। अनिल अंबानी पर सेबी की ओर से 25 करोड रुपए की पेनल्टी भी लगाई गई है।
शुक्रवार को मार्केट रेगुलेटर सेबी की ओर से देश के दिग्गज बिजनेस मेन अनिल अंबानी तथा अन्य 24 लोगों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए इन पर 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। रिलायंस होम फाइनेंस के पैसों के डायवर्सन से जुड़े मामले को लेकर सेबी की ओर से अनिल अंबानी के ऊपर 25 करोड रुपए की पेनल्टी भी लगाई गई है। इतना ही नहीं मार्केट रेगुलेटर सेबी भी ने अनिल अंबानी को किसी भी लिस्टेड कंपनी या फिर मार्केट के साथ रजिस्टर्ड कंपनी के डायरेक्टर अथवा मैनेजर जैसे महत्वपूर्ण पदों से भी जुड़ने से भी रोक दिया गया है। सेबी ने सिक्योरिटीज मार्केट से रिलायंस होम फाइनेंस को 6 महीने के लिए प्रतिबंधित करते हुए कंपनी के ऊपर 6 लख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।