यात्रियों से भरी बस हुई सीज, यात्रियों की संख्या देख चकराया ARTO

यात्रियों से भरी बस हुई सीज, यात्रियों की संख्या देख चकराया ARTO

पीलीभीत। एआरटीओ ने बसों की चेकिंग के दौरान एक बस को सीज कर दिया है। बताया जा रहा है इस बस में गैर कानूनी तरीके से यात्रियों को बैठाया हुआ था, जिससे बस में बैठे यात्रियों की संख्या सीटों से अधिक हो रही थी, जिन्हे गिनते-गिनते आरटीओ का सर भी चकराने लगा। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसको उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में बस की चेकिंग करते हुए सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को देखा जा रहा है। वायरल वीडियो में बस में बहुत से लोग बैठे हुए दिख रहे हैं जिनकी संख्या 178 यात्रियों के करीब है। बताया जा रहा है बस में केवल 55 यात्रियों की क्षमता है लेकिन बस चालक ने उसमें 178 यात्रियों को ठुसम ठूसकर भर रखा है। जिनमें कुछ यात्री बस के ऊपर की छत पर और कुछ अंदर बैठे हुए और कुछ गेट पर लटके हुए नजर आ रहे हैं। इस तरह से भरी हुई बस की सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ( ARTO) द्वारा जब चेकिंग की गई, तो ARTO ने यात्रियों की गिनती करता- करता थक गया और फिर बस को सीज कर दिया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top