फर्जी डिग्री के सहारे पत्नी को नौकरी दिलाने वाले चेयरमैन की तलाश तेज

गाजीपुर। फर्जी अंक पत्र के आधार पर मदरसे में पत्नी को टीचर की नौकरी दिलाने वाले मुख्तार का करीबी वर्तमान चेयरमैन अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। पुलिस फरार हुए चेयरमैन की तलाश में पूर्वांचल के कई जनपदों में उसके संभावित ठिकानों पर दबिशें डाल रही है।
गाज़ीपुर पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबी और बहादुरगंज नगर पंचायत के चेयरमैन रियाज अंसारी को पकड़ने की कवायद तेज करते हुए अब उसके पूर्वांचल जनपदों के संभावित ठिकानों पर दबिश देनी शुरू कर दी है।
फरार हुए चेयरमैन की पत्नी निकहत को पुलिस द्वारा पिछले महीने की 28 अक्टूबर को गिरफ्तार किया जा चुका है। निकहत की गिरफ्तारी उसके मदरसे में फर्जी अंक पत्र के आधार पर सहायक टीचर की नौकरी करने के आरोप में की गई है।
अब इस मामले में पुलिस चेयरमैन रियाज अंसारी और अन्य की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस द्वारा इस मामले में तत्कालीन मदरसा प्रबंधक नजीर अहमद के साथ ही परवेज जमाल और तत्कालीन प्रधानाचार्य जियाउल इस्लाम को भी आरोपी बनाया गया है।