लापता लड़कियों की तलाश विफल पुलिस पर फूटा गुस्सा- कोतवाली से लेकर...

लापता लड़कियों की तलाश विफल पुलिस पर फूटा गुस्सा- कोतवाली से लेकर...

नैनीताल। तीन दिन पहले लापता हुई दो लड़कियों को खोजने में पूरी तरह से विफल रही पुलिस के ऊपर पब्लिक का गुस्सा बुरी तरह से फूट पड़ा है। कोतवाली से लेकर सड़क तक चले हंगामे के तहत पब्लिक ने कोतवाली के बाहर अपना डेरा जमा लिया है। सड़क पर इकट्ठा हुए लोग पुलिस के सामने सवालों झडी लगा रहे हैं, बैक फुट पर आई पुलिस को कोई जवाब नहीं सूझ रहा है।

सोमवार को शहर के संवेदनशील इलाके बनभूलपुरा से तीन दिन पहले लापता हुई दो लड़कियों को अभी तक नहीं खोज पाने में नाकामयाब रही पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर पब्लिक का गुस्सा पुलिस के ऊपर फूट पड़ा है। लड़कियों के नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने शहर कोतवाली को घेरते हुए सड़क पर अपना डेरा जमा लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग पर अडी पब्लिक के गुस्से को देखकर पुलिस बैक फुट पर दिखाई दे रही है। 5 घंटे से चल रहे हंगामे के दौरान भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद एवं गौ रक्षक दल समेत अन्य संगठनों ने पुलिस के बहुउद्देशीय भवन के भीतर घुसते हुए प्रदर्शन किया है।

प्रदर्शन कर रहे लोग अधिकारियों के ऊपर एक के बाद एक सवालों की बौछार कर रहे हैं, लेकिन अफसरों के पास उनके सवालों का कोई जवाब नहीं दिखाई दे रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मौके पर नहीं पहुंचने से गुस्साए संगठनों ने एसएसपी का पुतला फूंकने का भी प्रयास किया है। 5 घंटे बाद पहुंचे एसएसपी के आश्वासन पर प्रदर्शनकारी वापस लौट गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top