CCTV से की तलाश- कांवडियों से मारपीट करने वाले सुहेल अदनान गिरफ्तार

CCTV से की तलाश- कांवडियों से मारपीट करने वाले सुहेल अदनान गिरफ्तार

बिजनौर। कावंड़ियों के साथ की गई मारपीट के मामले में दौड़ धूप कर रही पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिक भी शामिल है। पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने में जुट गई है।

दरअसल जनपद लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के शीतलपुर मोहल्ले का रहने वाला आकाश पुत्र मुन्ना लाल बृहस्पतिवार को अपने साथियों राहुल एवं अंशुल के साथ तीर्थ नगरी हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर वापस लखीमपुर खीरी जा रहा था।

जैसे ही वह कोतवाली देहात इलाके के पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो उसी समय दो बाइक तथा एक स्कूटी पर सवार होकर मौके पर पहुंचे छह लड़कों ने आकाश एवं राहुल तथा अंशुल के साथ मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गए।

कांवड़ियों के साथ मारपीट की घटना होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। आकाश की तहरीर पर नगीना थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए दौड़ धूप में जुट गई थी।

शुक्रवार को सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन आरोपियों की पहचान की और सुहैल पुत्र खलील अहमद तथा अदनान पुत्र दिलशाद निवासी गांव मझेडा शकरु थाना नगीना एवं एक नाबालिग सहित तीनों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने उनके कब्जे से कांवड़ियों के साथ मारपीट की घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top