देवदूत बनी एसडीआरएफ ने गंगा में डूब रहे कांवड़ियों की ऐसे बचाई जान

देवदूत बनी एसडीआरएफ ने गंगा में डूब रहे कांवड़ियों की ऐसे बचाई जान

हरिद्वार। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा पर तीर्थ नगरी से गंगाजल लेने के लिए आए कांवड़ियों के लिए एसडीआरएफ के जवान देवदूत बन रहे हैं। आधा दर्जन कांवड़ियों को एसडीआरएफ की टीम ने अथक परिश्रम करते हुए गंगा में डूबने से बचाया है।

बुधवार को एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह की ओर से की गई जानकारी के मुताबिक आरंभ हो चुके श्रावण मास की कांवड़ यात्रा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ तीर्थ नगरी हरिद्वार में पहुंच रही है।

तीर्थ नगरी के कांगड़ा घाट और बैरागी कैंप आदि गंगा घाटों पर स्नान करते समय अलग-अलग घटनाओं में आधा दर्जन कांवड़िया गंगा में बह गए। मौके पर मौजूद एसडीआरएफ के जवानों ने गंगा में डूब रहे कांवड़ियों को अथक परिश्रम करते हुए पानी में समाने से बचा लिया है।

एसपी सिटी ने बताया है कि टीम प्रभारी एएसआई दीपक मेहता की अगवाई में कांस्टेबल विजय खरौला, रमेश भट्ट, सागर, दिनेश, राजेश और आशिक अली को गंगा पर बचाव कार्य में लगाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top