बाढ़ में फंसे 11 मजदूरों के लिए एसडीआरएफ एवं पुलिस बनी देवदूत

बाढ़ में फंसे 11 मजदूरों के लिए एसडीआरएफ एवं पुलिस बनी देवदूत

श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर में आई बाढ़ में फंसे 11 मजदूरों के लिए एसडीआरएफ एवं पुलिस जीवन दाता साबित हुई है। एसडीआरएफ और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान इन सभी मजदूरों की जान बचाने में सफलता हासिल की है।

शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ जनपद में सवेरे के समय उझ नदी में आई बाढ़ में 11 मजदूर फंस गए। मामले की जानकारी मिलते ही स्टेट डिजास्टर रिस्पांस का यानी एसडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए सभी मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया है।

एसडीआरएफ इंस्पेक्टर मोहम्मद इकबाल ने बताया है कि शुक्रवार की सवेरे मेघा कंस्ट्रक्शन कंपनी के 11 मजदूर उझ नदी में आई बाढ़ में फंस गए थे। सूचना मिलते ही राज बाग पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए बाढ़ में फंसे सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top