पदयात्रा करके इस्तीफा देने पहुंची SDM गिरफ्तार- कपड़े भी फटे

पदयात्रा करके इस्तीफा देने पहुंची SDM गिरफ्तार- कपड़े भी फटे

नई दिल्ली। समर्थकों के साथ पदयात्रा करते हुए नौकरी से इस्तीफे की मंजूरी लेने पहुंची महिला एसडीएम को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान हुई धक्का मुक्की में नेता बनने का ख्वाब पालने वाली एसडीएम के कपड़े भी फट गए हैं। लेकिन इस्तीफे को लेकर हुई फजीहत से एसडीएम की लोकप्रियता में इजाफा होने की बात कही जा रही है।

दरअसल भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बीते सोमवार को मध्य प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तिथियां का ऐलान करते हुए राजनीतिक दलों के बीच सत्ता संघर्ष का रास्ता तैयार कर दिया था।


राज्य में एसडीएम के पद पर तैनात पीसीएस अफसर निशा बांगरे नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीतिज्ञ बनते हुए विधानसभा का चुनाव लड़ने का इरादा रखती है। कांग्रेस के टिकट पर इलेक्शन लड़ने की चाहत रखने वाली एसडीएम निशा बांगरे ने पिछले दिनों अपना इस्तीफा भी दे दिया था। लेकिन सरकार की ओर से एसडीएम का इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है।

मंगलवार को अपने समर्थकांे के साथ एसडीएम निशा बांगरे पदयात्रा करते हुए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंची थी जहां पहले से ही फील्डिंग सजाये बैठी पुलिस ने एसडीएम को गिरफ्तार कर लिया। नेता बनने के ख्वाब पाले बैठी एसडीएम के इस दौरान हुई धक्का मुक्की में कपड़े भी फट गए। काफी देर तक उनकी गाड़ी में बैठने को लेकर पुलिस के साथ जददोजहद भी चलती रही। इस दौरान समर्थकों ने उनके समर्थन में जोरदार नारे भी बुलंद किये।


सड़क पर सरे आम हुई धक्का मुक्की को लेकर अब एसडीएम की लोकप्रियता बढ़ने की बात कही जा रही है। सीएम हाउस जाने की कोशिश में पीसीएस अफसर निशा बांगरे को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें एसीपी एमपी नगर अध्यक्ष अक्षय चौधरी की कोर्ट में पेश किया गया।

जहां पर एसडीएम ने जमानत के मचल के भरने से इनकार कर दिया है। पुलिस अब उन्हें जेल भेजने की बात कह रही है। क्योंकि एसडीएम के खिलाफ धारा 151 के तहत पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई थी।

गिरफ्तारी से पहले एसडीएम निशा बांगरे ने बोर्ड दफ्तर चौराहे पर लगी अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान एसडीएम के साथ मौजूद विधायक पीसी शर्मा और भोपाल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोनू सक्सेना को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मोनू सक्सेना ने पुलिस पर एसडीएम निशा बांगरे के कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है।

epmty
epmty
Top