एसडीएम ने लगाई पाठशाला हिंदी अंग्रेजी एवं गणित की कराई पढ़ाई

खतौली। प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंची एसडीएम ने बच्चों एवं शिक्षकों को उनकी जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाया और कक्षाओं में पहुंचकर बच्चों को हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित की पढ़ाई कराई।
एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने ब्लॉक क्षेत्र के गांव मुबारकपुर तिगाई स्थित प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर स्कूल का औचक निरीक्षण किया और बच्चों की कक्षाओं में पहुंचकर उनसे हिंदी, अंग्रेजी और गणित के सवाल पूछे। इस दौरान कई बच्चों ने शानदार उत्तर देकर एसडीएम की प्रशंसा प्राप्त की।
बच्चों की पाठशाला ले रही एसडीएम ने स्कूल में शिक्षारत बच्चों को पढ़ाई में सुधार करने के लिए प्रेरित किया। औचक निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने स्कूल में बन रहे मिड डे मील की गुणवत्ता की जांच की और भोजन का स्वाद लेकर उसे और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
स्कूल के निरीक्षण के दौरान साफ सफाई को लेकर मिली खामियों पर गहरी नाराजगी जताते हुए एसडीएम ने प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों को साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम ने स्कूल में शिक्षारत बच्चों एवं टीचर्स को साफ सफाई का महत्व समझाते हुए कहा कि स्वच्छता सिर्फ हमारी आदत नहीं बल्कि हमारे स्वास्थ्य और सफलता का एक महत्वपूर्ण आधार भी है।