जमीन विवाद में SDM ने भेजा राज्यपाल को समन- मिलते ही मचा हड़कंप

जमीन विवाद में SDM ने भेजा राज्यपाल को समन- मिलते ही मचा हड़कंप

बदायूं। एसडीएम की अदालत ने व्यवस्थाओं को नजर अंदाज करते हुए राज्यपाल के नाम समन जारी कर दिया और उन्हें अदालत में पेश होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया। एसडीएम की अदालत से जारी हुआ समन जब राजभवन पहुंचा तो सचिवालय ने डीएम को लिखी चिट्ठी पर घोर आपत्ति जताते हुए नियमानुसार कार्यवाही के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने अब इस मामले में समन जारी करने वाले एसडीएम न्यायिक को चेतावनी दी है।

दरअसल थाना सिविल लाइन क्षेत्र के लौड़ा बहेड़ी गांव के रहने वाले चंद्रहास ने सदर तहसील के एसडीएम न्यायिक विनीत कुमार की अदालत में विपक्षी पक्षकार के रूप में लेखराज, पीडब्ल्यूडी के संबंधित अफसर तथा राज्यपाल को पक्षकार बनाते हुए एक वाद दायर किया था, जिसके मुताबिक चंद्रहास की चाची कटोरी देवी की जमीन उनके एक रिश्तेदार ने अपने नाम दर्ज कर ली थी। इसके बाद लेखराज नामक व्यक्ति को यह जमीन बेच दी गई थी। कुछ दिन बाद ढाई बीघा जमीन में से एक बीघा जमीन का अधिग्रहण शासन द्वारा बाईपास के लिए कर लिया गया था।


उस एक बीघा जमीन की आवाज में शासन द्वारा लेखराज को 15 लाख रुपए दिए गए थे। इसी मामले को लेकर चंद्रहास ने एसडीएम न्यायिक की कोर्ट में बाद दायर कर उक्त जमीन के खसरा खतौनी में अपना नाम दर्ज करने की मांग की थी।

इसके बाद एसडीएम कोर्ट ने बिना कुछ सोचे समझे और व्यवस्थाओं को नजर अंदाज करते हुए 18 अक्टूबर को समन जारी करते हुए राज्यपाल को अदालत में अपना पक्ष रखने का आदेश जारी कर दिया।

शुक्रवार को डीएम बदायूं मनोज कुमार ने कहा है कि राज्यपाल के विशेष सचिव के पत्र में एसडीएम न्यायिक को चेतावनी देने का निर्देश दिया गया था। लिहाजा मामले में रिपोर्ट तलब करते हुए एसडीएम न्याय को चेतावनी दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top