खनन तस्करो की धरपकड़ को एसडीएम का छापा- रेकी कर रही कार कब्जे में ली
सहारनपुर। उप जिलाधिकारी की ओर से की गई छापामार कार्रवाई से अवैध रूप से खनन करके ले जा रहे तस्करों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। इस दौरान अफसरों की रेकी कर रही एक कार को भी चालक समेत अपने कब्जे में लिया गया है। बिना रॉयल्टी रव्वना के खनन करके ले जा रही कई गाड़ियां कब्जे में ली गई है। आधा दर्जन तस्कर अपनी गाड़ियों को खाली कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।
जनपद की बेहट तहसील इलाके में होने वाले अवैध खनन को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में हैं। उप जिलाधिकारी दीपक कुमार को जब इस बात की सूचना मिली कि खनन जोन से खनन सामग्री भरकर बिना रॉयल्टी रबन्नों के निकल रही हैं। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी द्वारा खनन जोन में जब पूरे लावलश्कर के साथ छापेमारी की गई तो अचानक हुई छापेमारी से कई गाड़ियां खनन सामग्री खाली कर फरार होने में कामयाब हो गई तो कई गाड़ियों को हिरासत में लिया गया। इतना ही नहीं इस दौरान अधिकारियों की रैकी करने वाली एक कार को भी चालक सहित हिरासत में लिया है।
छापामार कार्यवाही के बाद आमजनमानस की ओर से अब सवाल यह उठाया जा रहा है कि जब राजस्व विभाग द्वारा खनन जोन में चौकपोस्ट बना रखी है तो फिर किसके इशारे पर बिना रायल्टी रव्वनों के खनन की गाड़ियां निकल रही है। एसडीएम द्वारा अचानक की गई छापेमारी से अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। उप जिलाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन स्टोन क्रेशरों से बिना रायल्टी रव्वनों के खनन सामग्री निकल रही हैं उनको चिन्हित किया जा रहा है। नाम पता लगते ही उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।