एसडीएम ने सरकारी आवास पर फांसी लगाकर की आत्महत्या
कन्नूर। केरल के शहर कन्नूर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) नवीन बाबू ने मंगलवार को पल्लीकुन्नू स्थित अपने सरकारी आवास पर कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बाबू की मौत के विरोध में विभिन्न राजनीतिक और सरकारी कर्मचारी संगठनों ने कलेक्ट्रेट और जिला पंचायत कार्यालय तक मार्च निकाला।
केरल के राजस्व मंत्री के राजन ने एडीएम की मौत पर जिला कलेक्टर अरुण के विजयन से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि एडीएम का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है।
एडीएम के रिश्तेदारों ने बताया कि वे कन्नूर से पठानमथिट्टा में उनके तबादले के बाद नवीन बाबू को लेने के लिए आज सुबह चेंगन्नूर पहुंचे, तो वे मालाबार एक्सप्रेस से चेंगन्नूर रेलवे स्टेशन नहीं पहुंचे। रिश्तेदारों की सूचना के बाद तलाशी अभियान चलाया गया और जिला कलेक्टर के गनमैन ने बाबू को उनके बेडरूम में लटका हुआ पाया।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता एवं कन्नूर जिला पंचायत अध्यक्ष पी पी दिव्या ने सोमवार को नवीन बाबू के विदाई समारोह के दौरान उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। यह विदाई समारोह कन्नूर से उनके अपने जिले पथानामथिट्टा में तबादले के अनुरोध से संबंधित था।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरुण के विजयन और राजस्व कर्मचारियों तथा मीडिया की मौजूदगी में यह बात सामने आई। दिव्या आयोजन समिति की ओर से बिना बुलाए विदाई समारोह में पहुंचीं और चेंगली के पास चेरनमूला में एक पेट्रोल पंप को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने से संबंधित एडीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
उन्होंने आशंका जतायी कि एडीएम ने इस अपमान के कारण यह कदम उठाया होगा। नवीन बाबू को कासरगोड जिले से ट्रांसफर के बाद कन्नूर में एडीएम के पद पर नियुक्त किया गया था और उनकी सेवा के सात महीने और बचे हैं। उनके परिवार में कोन्नी की अतिरिक्त तहसीलदार मंजुला और दो बेटियां हैं। इस घटना से संबंधित मामला दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए शव को परियारम स्थित कन्नूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया।
भारतीय़ जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस, आईयूएमएल ने पीपी दिव्या के पद से इस्तीफे की मांग की है और कहा कि पुलिस को उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करना चाहिए। पुलिस ने जिला कलेक्ट्रेट और पंचायत अध्यक्ष के कार्यालय से प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाया। दिव्या ने आरोप लगाया कि एडीएम ने पेट्रोल पंप के लिए एनओसी देने की प्रक्रिया में हेराफेरी करने की कोशिश की और यह भी दावा किया कि इस घटना से जुड़ी सारी जानकारी दो दिन के अंदर सामने आ जाएगी।
इस बीच, पेट्रोल पंप के मालिक टीवी प्रशांत ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उन्होंने छह अक्टूबर को नवीन बाबू को उनके आवास पर 98,500 रुपये सौंपे और आठ अक्टूबर को एनओसी प्राप्त की।