SD कॉलेज ने विधिक सेवा दिवस पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में लिया भाग
मुजफ्फरनगर। एस डी कॉलेज ऑफ़ लॉ में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक सेवा से जुड़े अधिनियम व प्रावधानों पर एक व्यापक चर्चा के बाद कॉलेज के छात्र छात्राओं ने विधिक सेवा दिवस पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के यूट्यूब द्वारा सीधा प्रसारण के माध्यम से छात्राओं ने विधिक दिवस के संदर्भ में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों के विचार सुने I इस कार्यक्रम को भारत सरकार के विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने विधिक सेवा दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी को न्याय प्राप्त हो और सभी विधिक सेवा दिवस के संदर्भ में सभी अपने विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक हो, ऐसा कहकर अपने संकल्प को दोहराया I
इस अवसर पर छात्रों ने भाग लिया और कॉलेज स्टाफ से डा. मुकुल गुप्त, डॉ. अमित चौहान, डॉ. प्रीति चौहान, बीता गर्ग, पूनम शर्मा, छवि जैन, अमित त्यागी, अनिता सिंह, डॉ. दीपक मलिक, डॉ. अभिनव गोयल, वैभव कश्यप, अमित भारद्वाज, विपुल कुमार, गरिमा तोमर, प्रीति दीक्षित, उमेश चंद त्रिपाठी, संजीव कुमार, शुभम सिंघल, विवेक सिरोही एवं मौ० आमिर आदि उपस्थित रहे I