SD कॉलेज ऑफ़ लॉ: छात्रों ने लहराया कामयाबी का परचम

SD कॉलेज ऑफ़ लॉ: छात्रों ने लहराया कामयाबी का परचम

मुजफ्फरनगर। मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर द्वारा आयोजित 5 वर्षीय पाठ्यक्रम बी.ए;एलएल.बी. की तृतीय सेमेस्टर परीक्षा एवं 5 वर्षीय पाठयक्रम बी.कॉम;एलएल.बी. के तृतीय सेमेस्टर परीक्षा परिणाम में एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ, मुजफ्फरनगर के छात्र-छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन किया। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा परिणाम में बी.ए;एलएल.बी. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा अंशिका पाल ने प्रथम स्थान, हिमानी बालियान ने द्वितीय स्थान और ईशा मान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं बी.कॉम;एलएल.बी. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा ख़ुशी गोयल ने प्रथम स्थान, वैभव सिंह ने द्वितीय स्थान और तान्या गोयल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग जी ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कोई विद्यार्थी अपने लक्ष्य की कल्पना कर ले और उसे प्राप्त करने के लिए समर्पित रूप से काम कर सकता है, तो इस दुनिया में कोई भी बाधा उस विधियार्थी को लक्ष्य प्राप्त करने से रोक नहीं सकती है। उन्होंने बच्चों को ऐसे ही आगे बढ़ते रहने और अपने माता पिता और विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज निदेशिका श्रीमती मंजू मल्होत्रा जी ने छात्र-छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज लाइफ जीवन का अनमोल क्षण होता है जिसमें सिर्फ उच्च शिक्षा ही प्राप्त नहीं की जाती अपितु अपने कैरियर का भी निर्माण किया जाता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपनी प्रतिभा को निखारकर अपने माता-पिता का सपना पूर्ण करें। वरिष्ठ प्राध्यापक श्री मुकुल गुप्त जी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र की प्रगति और समृद्धि के लिए शिक्षा ही एकमात्र साधन है।

इस अवसर पर एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ परिवार से डॉ. अमित चौहान, डॉ. प्रीति चौहान, पूनम शर्मा, बीता गर्ग, छवि जैन, अमित त्यागी, अनिता सिंह, , डॉ. अभिनव गोयल, वैभव कश्यप, अमित भारद्वाज, डॉ. दीपक मलिक, विपुल कुमार, गरिमा तोमर, प्रीति दीक्षित, उमेश चंद त्रिपाठी, संजीव कुमार, शुभम सिंघल, विवेक सिरोही एवं मौ. आमिर आदि उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top