कांग्रेस विधायक और शौर्य चक्र विजेता में हाथापाई- जमकर हुई मारपीट
जयपुर। कांग्रेस विधायक रफीक खान और शौर्य चक्र विजेता के बीच आपस में हाथापाई हो गई। कांग्रेस विधायक के आवास के बाहर पहुंचे व्यक्ति ने जैसे ही MLA पर मुक्के से प्रहार किया वैसे ही हरकत में आए विधायक के समर्थकों ने आरोपी को पकड़कर उसकी कुटाई कर डाली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट करने वाले व्यक्ति को अरेस्ट कर लिया है।
बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता के साथ एक व्यक्ति की हाथापाई का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे राजस्थान के कांग्रेस विधायक रफीक खान का होना बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कांग्रेस विधायक रफीक खान के साथ आरोपी की जोरदार बहस हो रही है, देखते ही देखते अचानक दोनों के बीच हाथापाई होने लगती है। इसके बाद हरकत में आए कांग्रेस विधायक के समर्थक आरोपी को पकड़कर उसे पीटना शुरू कर देते हैं। इसी बीच विधायक पुलिस को सूचना देते हुए अपने ऊपर हमले की जानकारी देते हैं। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को हिरासत में ले लेती है।
पुलिस द्वारा की गई आरंभिक जांच पड़ताल में सामने आया है की MLAके साथ हाथापाई के मामले में पकड़ा गया विकास चौधरी पहले पैरामिलिट्री फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट रहा है और वह राष्ट्रपति के हाथों शौर्य चक्र भी प्राप्त कर चुका है। वर्ष 2021 में पेपर लीक कांड से आहत होकर विकास ने सीआईएफ से VRS ले लिया था। विकास चौधरी इसके बाद झुंझुनू स्थित अपने मकान पर धरने पर बैठ गया था।