स्क्रैप कारोबारी चौकीदार की हत्या- लोगों में सनसनी,जांच में जुटी पुलिस

स्क्रैप कारोबारी चौकीदार की हत्या- लोगों में सनसनी,जांच में जुटी पुलिस

रुड़की। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के हरे कृष्ण मंदिर वाली गली में स्क्रैप कारोबारी के चौकीदार की हत्या कर दिए जाने से लोगों में बुरी तरह से सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

सोमवार को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मंदिर वाली गली में स्थित स्क्रैप कारोबारी के चौकीदार मुकेश की हत्या किए जाने से लोगों में सनसनी फैल गई है। सहारनपुर के रहने वाले मुकेश की हत्या का सवेरे के समय उस समय पता चला जब सोमवार की सवेरे तकरीबन 10.00 बजे दुकान का मालिक विनोद अपनी दुकान को खोलने के लिए मौके पर पहुंचा। जैसे ही उसने दुकान का शटर उठाया तो वहां पर चौकीदार के शव को देखकर उसके होश उड़ गए। जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना दिए जाने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और बताया कि दुकान में अलमारी के दरवाजे खुले हुए हैं और सामान भी अस्त-व्यस्त हुआ पड़ा है। माना जा रहा है कि चोरी के विरोध पर बदमाशों द्वारा चौकीदार की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top