स्कार्पियो सवार नशे का सौदागर 40 लाख के नशीले इंजेक्शन के साथ अरेस्ट

स्कार्पियो सवार नशे का सौदागर 40 लाख के नशीले इंजेक्शन के साथ अरेस्ट

रोहतक। राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने छापा मार कार्यवाही करते हुए नशे के सौदागर को 40 लाख रुपए की कीमत के नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की स्कॉर्पियो से तकरीबन 5650 प्रतिबंध इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।

मंगलवार को राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत रोहतक में छापा मार कार्यवाही करते हुए 40 लाख रुपए की कीमत के नशीले इंजेक्शनों के साथ मायना के रहने वाले सुमित को गिरफ्तार किया है। आरोपी की स्कॉर्पियो कार के भीतर से 5650 प्रतिबंधित पेंटाजोसिन के इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।

राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सूचना मिली थी कि आरोपी सुमित प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने का काम करता है और वह अपनी स्कॉर्पियो कर में सवार होकर गांव बहु अकबरपुर से रोहतक की तरफ जाएगा। इस सूचना पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने बहु अकबरपुर में नाकाबंदी करते हुए आती जाती गाड़ियों पर नजर रखनी शुरू कर दी। इसी दौरान बिना नंबर की स्कॉर्पियो कार जब सड़क पर आती हुई दिखाई दी तो पुलिस के माध्यम से उसे रुकवाया गया।

राजपत्रित अधिकारी एसडीओ अशोक कुमार बंसल के सामने जब कार की तलाशी ली गई तो उसकी बीच वाली सीट पर पांच कार्टून रखे हुए मिले, जिनकी छानबीन किए जाने पर उसके भीतर प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए, जिनकी कीमत तकरीबन 40 लाख रुपए होना बताई जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top