बेकाबू होकर खाई में गिरी स्कॉर्पियो चकनाचूर- चेयरमैन के बेटे की...

बेकाबू होकर खाई में गिरी स्कॉर्पियो चकनाचूर- चेयरमैन के बेटे की...

जयपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 52 बेकाबू होने के बाद खाई में गिरी स्कॉर्पियो पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। इस हादसे में राजधानी से लौट रहे पालिका अध्यक्ष के बेटे की मौत हो गई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन दोस्तों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को अकलेरा पालिका अध्यक्ष कैलाशी बाई का 35 वर्षीय बेटा कमलेश मेघवाल पुत्र धन्नालाल नगर पालिका के काम संपन्न करने के बाद सवेरे के समय अपने 35 वर्षीय साथी पीयूष पुत्र हरिशंकर 34 वर्षीय राजेंद्र एवं 36 वर्षीय मनोज पुत्र कैलाश चंद शर्मा के साथ स्कॉर्पियो में सवार होकर वापस अकलेरा लौट रहा था।

जैसे ही इनकी स्कॉर्पियो नेशनल हाईवे- 52 पर कलमंडी खुर्द के पास पहुंची, वैसे ही अचानक से सामने आए मवेशी को बचाने के प्रयास में गाड़ी नियंत्रित हो गई और साइड में बनी रेलिंग को तोड़ते हुए सड़क किनारे स्थित घनी गहरी खाई में जाकर गिर गई।

खाई में गिरते ही स्कॉर्पियो पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। इस हादसे में गाड़ी सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही हाईवे एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने कमलेश मेघवाल को मृत घोषित कर दिया।

गंभीर रूप से घायल राजेंद्र एवं मनोज को कोटा रैफर किया गया है, जबकि पीयूष की हालत सामान्य होने की वजह से उसे स्थानीय हास्पिटल में ही ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top