महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो पलटी- बिहार के रहने....

महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो पलटी- बिहार के रहने....

प्रतापगढ़। अयोध्या- प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए बड़े हादसे में बिहार से चलकर महाकुंभ में संगम स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो पलट गई। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।

शनिवार को प्रतापगढ़ में अयोध्या- प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए एक बड़े हादसे में देहात कोतवाली क्षेत्र के रंगोली गांव के पास बिहार से चलकर प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो पलट गई।

हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से पलटी स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

हादसे में घायल हुए आधा दर्जन श्रद्धालु ट्रीटमेंट के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। पुलिस के मुताबिक गाड़ी चालक को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top