केंद्रीय मंत्री की कार के खुले दरवाजे से टकराकर स्कूटी सवार की मौत

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री की कार के खुले दरवाजे से टकराने के बाद सड़क पर गिरे स्कूटी सवार की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई है। गणेश मंदिर के पास हुई इस घटना से मौके पर बुरी तरह से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे को लेकर मंत्री की कोई प्रतिक्रिया अभी सामने नहीं आई है।
सोमवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के के आर पुरम में पहुंची केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे मौके पर जाकर रुकी अपनी गाड़ी से उतर रही थी। इसी दौरान जैसे ही सड़क की तरफ कार का दरवाजा खुला वैसे ही पीछे से आ रहा स्कूटी सवार अचानक से गाड़ी का दरवाजा खुलने से उससे टकरा गया। कार के दरवाजे से टकराते ही स्कूटी सवार सड़क पर गिर गया। इसी दौरान वहां से होकर गुजर रहे ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचल दिया। स्कूटी सवार की पहचान प्रकाश के रूप में की गई है।
के आर पुरम थाना क्षेत्र के गणेश मंदिर के पास हुई इस घटना के बाद मौके पर पहुंची बेंगलुरू ट्रेफिक पुलिस ने कार के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार करने के लिए इलाके में पहुंची थी। इसी दौरान वह अपनी फॉर्च्यूनर कर से उतरकर एक गली में चुनाव प्रचार के लिए चली गई। कुछ देर बाद गाड़ी में बैठे ड्राइवर ने अचानक दरवाजा खोल दिया। जिससे पीछे से आ रहे 62 साल के प्रकाश की खिड़की से टकराकर एक्टिवा से गिर गए, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दरवाजा केंद्रीय मंत्री ने खोला था अथवा किसी और ने? इस मामले को लेकर अभी मंत्री की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।