माडा योजना में 67 छात्राओं को स्कूटी वितरित की
झालावाड । राजस्थान के श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली द्वारा मंगलवार को यहां मिनी सचिवालय परिसर में राज्य सरकार की माडा योजना के अन्तर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 68 प्रतिशत से अधिक अंको से उत्तीर्ण जनजाति की 67 छात्राओं को निःशुल्क स्कूटी वितरित की गई।
जिले के प्रभारी मंत्री जूली द्वारा मुख्यमंत्री सहायता को एवं मुख्यमंत्री कोरोना सहायता के तहत पानी में डूबने से दुर्घटना पर दो मृतको के परिजनों को एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार सड़क दुर्घटना में पांच मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये, आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर उनके परिजन को चार लाख रुपये एवं बिजली गिरने सेे घायल दो व्यक्तियों को आठ हजार 600 रुपये की सहायता प्रदान की गई।
उन्होंनें मुख्यमंत्री कोरोना सहायता के तहत विधवा महिलाओं को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई एवं 1500 रुपये की मासिक पेंशन योजना से लाभान्वित किया गया तथा कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई शेष 5 लाख रुपये की राशि बालिग होने पर प्रदान की जाएगी एवं पालनहार योजना से लाभान्वित किया गया।
वार्ता