स्कूल कॉलेज जा रहे नाबालिगों की स्कूटी बाइक सीज- परिजनों पर एफआईआर
गाजियाबाद। यातायात के नियमों को लेकर पूरी तरह से सख्त हुई पुलिस स्कूटी बाइक चलाने वाले नाबालिगों की अब जमकर खबर ले रही है। स्कूटी बाइक चलाकर स्कूल कॉलेज पहुंच रहे नाबालिगो के वाहन सीज कर इनके मालिकों वह परिजनों पर एफआईआर दर्ज की जा रही है।
जनपद पुलिस की ओर से जिले की यातायात व्यवस्था को सुधारने और दुर्घटनाओं के ग्राफ को कम करने के लिए वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है। स्कूटी एवं बाइक पर फर्राटा भरने वाले नाबालिगों की खबर लेते हुए चेकिंग में पकड़े जाने पर उनके बाइक स्कूटी तीज की जा रही है।
मामला पकड़ में आने पर सीज किए गए वाहन के मालिक और स्कूटी बाइक चलाते पकड़े गए नाबालिक के परिजनों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। कविनगर थाने में अभी तक 12, नंदग्राम में 8, कोतवाली में 10, विजयनगर में 4, साहिबाबाद में 13, टीला मोड़ पर पांच, लोनी में चार, मधुबन बापूधाम में पांच, मोदीनगर में तीन, मसूरी में पांच, इंदिरापुरम में सात, कौशांबी में दो, मुरादनगर में चार, रिपब्लिक क्रॉसिंग पर तीन, सिहानी गेट में तीन, लिंक रोड पर एक एवं वेब सिटी थाने में इस तरह के मामलों को लेकर दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं।