सावन के प्रत्येक सोमवार को स्कूल रहेंगे बंद- BSA ने जारी किया आदेश

सावन के प्रत्येक सोमवार को स्कूल रहेंगे बंद- BSA ने जारी किया आदेश

लखीमपुर खीरी। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के मौके पर तहसील गोला के पौराणिक शिव मंदिर में उमडने वाली लाखों शिवभक्त कांवड़ियों की भीड़ उमड़ने के मद्देनजर जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गोला नगर क्षेत्र के कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूल सावन माह के प्रत्येक सोमवार को बंद रखने का आदेश जारी किया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखीमपुर खीरी की ओर से जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि उप जिलाधिकारी गोला जनपद खीरी ने अपने कार्यालय पत्रांक के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया था कि 4 जुलाई से श्रावण मास का शुभारंभ हो रहा है। तहसील गोला के पौराणिक शिव मंदिर में श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार को लाखों कावड़ियों की भीड़ उमड़ती है।


वैसे तो पूरे श्रावण मास का ही हिंदू धर्मावलंबियों में विशेष महत्व है लेकिन सोमवार के दिन अन्य दिनों की अपेक्षा काफी तादाद में कांवड़ियों एवं अन्य श्रद्धालुओं की भीड़ गोला नगर में इकट्ठा होती है, जिससे विद्यालय में आने जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान दुर्घटना आदि की भी हर समय संभावना बनी रहती है।

जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से कहा गया है कि श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार यानी दिनांक 10-07-2023, 17-07- 2023, 24-07- 2023, 31-07 2023, 07-08 2023, 14-08- 2023, 21-08 2023 तथा 28-08 2023 को गोला नगर के सभी सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालय बंद रखे जाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गोला नगर क्षेत्र के सभी सरकारी एवं प्राइवेट कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों के प्रधानाचार्य से कहा है कि वह इस आदेश का अक्षरश: पालन कराना सुनिश्चित करें।

Next Story
epmty
epmty
Top