2 दिनों तक स्कूल रहेंगे बंद- परीक्षा रहेगी जारी- 12 वीं तक रहेगी..
सहारनपुर। 2 दिनों तक जनपद के सभी बोर्डो के स्कूल एवं मदरसे बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। अवकाश के दिनों में मौजूदा समय में चल रही परीक्षाएं पहले की तरह चलती रहेगी। परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक छात्र छात्राएं अपने अपने सेंटर पर स्कूलों में छुट्टी के बावजूद परीक्षा देने के लिए पहुंचेंगे।
शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक योगराज सिंह की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अंतर्गत आगामी 15 एवं 16 मार्च को जनपद के सभी कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के स्कूल कालेजों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से कहा गया है कि आगामी 15 एवं 16 मार्च को सहारनपुर में श्री राधा स्वामी सत्संग व्यास के तत्वाधान में आयोजित होने वाले वृहद समागम में भारी भीड़ एकत्रित होने के दृष्टिगत विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सुरक्षित आवागमन के दृष्टिगत जनपद के सभी बोर्डो से संबंधित विद्यालय जैसे बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, मदरसा बोर्ड और संस्कृत बोर्ड के अंतर्गत संचालित कक्षा 1 से बारहवीं तक के विद्यालयों में 15 एवं 16 मार्च को अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त अवधि में आयोजित बोर्ड परीक्षाएं अथवा अन्य किसी भी प्रकार की परीक्षाएं बादस्तूर संपादित होती रहेंगी।