स्टूडेंट को गर्मी से छुटकारा दिलाने को इंटरमीडिएट तक के स्कूल बंद

स्टूडेंट को गर्मी से छुटकारा दिलाने को इंटरमीडिएट तक के स्कूल बंद

मुजफ्फरनगर। वातावरण में आसमान से गर्मी के रूप में बरस रही आग के चलते भीषण गर्मी से बुरी तरह तिलमिला रहे स्टूडेंट को गर्मी से छुटकारा दिलाने के लिए डीएम के आदेशों पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जिले के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश डिक्लेयर कर दिया गया है। 22 मई से जिले के सभी इंटर कॉलेज बंद कर दिए जाएंगे।

मंगलवार को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा ने 22 मई से जिले के माध्यमिक स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है। स्कूलों में 22 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा है कि भीषण गर्मी एवं लू दृष्टिगत जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशों के क्रम में सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 22 में से ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने निर्देशों में यह भी कहा है कि जिन स्कूलों में विद्यालय स्तर की परीक्षाएं अभी तक संचालित की जा रही है, वहां पर सवेरे 8:00 बजे से 11:00 के बीच ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

epmty
epmty
Top