ढलान पर लुढ़की स्कूल बस पलटी- पेड़ ने बचाई बच्चों की जान

ढलान पर लुढ़की स्कूल बस पलटी- पेड़ ने बचाई बच्चों की जान

पिथौरागढ़। स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस ढलान पर अनियंत्रित होने के बाद पलट गई। इस हादसे में सड़क किनारे खड़े पेड ने सहारा बनते हुए बस में सवार बच्चों की जान बचा ली। जख्मी हुए बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के चौकोड़ी में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में दो बच्चे घायल हुए हैं, जिनका सीएचसी में उपचार किया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह हिमालया इंटर कालेज चौकोड़ी के बच्चे और शिक्षक बस से स्कूल जा रहे थे। रास्ते में गिरे बिजली के तार को हटाने के लिए जब चालक बस को रोककर उतरा।

तभी बस एकाएक ढलान पर अपने आप आगे तरफ भाग चली और खाई में पलटने के बाद चीड़ के पेड़ से टकराकर रुक गई। इस दुर्घटना में 10वीं कक्षा के छात्र लक्षित पंत और 12वीं कक्षा की छात्रा बिनीता बोहरा घायल हो गई। इसके बाद दोनों घायल बच्चों को सीएचसी बेड़ीनाग पहुंचाया गया। जहां पर दोनों का उपचार किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top